Chile Fire Breaks: चिली के जंगल में लगी आग में 13 लोगों की मौत

इस घटना में कई मकान जलकर खाक हो गए हैं, जबकि हजारों एकड़ में फैले वनों को नुकसान पहुंचा है. ऐसा लग रहा है कि दक्षिण अमेरिकी देश मानो आग की लपटों में घिरा है.

(Photo Credit : Twitter)

इस घटना में कई मकान जलकर खाक हो गए हैं, जबकि हजारों एकड़ में फैले वनों को नुकसान पहुंचा है. ऐसा लग रहा है कि दक्षिण अमेरिकी देश मानो आग की लपटों में घिरा है. अधिकारियों ने बताया कि जंगल में लगी आग से बायोबो क्षेत्र से गुजर रहे चार लोगों की मौत हो गई, जो दो अलग-अलग वाहनों में सवार थे. बायोबो राजधानी सैंटियागो से करीब 560 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है. चिली की गृह मंत्री कैरोलिना टोह ने कहा, ‘‘एक मामले में लोग इसलिए मारे गए, क्योंकि वे आग की चपेट में आ गए थे. अन्य मामलों में पीड़ित सड़क दुर्घटना का शिकार होने के कारण मारे गए. संभवत: वे आग से बचने की कोशिश कर रहे थे.’’

पांचवां पीड़ित एक दमकल कर्मी था, जो आग से बचाव कार्य के दौरान दमकल वाहन की चपेट में आ गया था. वहीं, दोपहर बाद आग से बचाव के कार्य में जुटा एक हेलीकॉप्टर अरॉकाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान के पायलट, बोलिविया के एक नागरिक और एक मैकेनिक की मौत हो गई, जो चिली का नागरिक था. यह भी पढ़ें : Chile Heatwave: चिली में भीषण गर्मी के चलते दर्जनों जंगलों में लगी आग, 13 की मौत, VIDEO में देखिए खौफ का मंजर

आपात कार्य करने वाली राष्ट्रीय एजेंसी ने कहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. हालांकि, एजेंसी ने ताजा मौतों की जानकारी साझा नहीं की है. शुक्रवार दोपहर तक समूचे चिली में जंगल में 151 जगहों पर आग की लपटें उठ रही थीं, जिनमें से 65 स्थानों पर हालात नियंत्रण में हैं. आग 14,000 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र में फैल चुकी है.

Share Now

\