राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण के 127 नये मामलें, संक्रमित मरीजों की संख्या 1478 हुई
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया,‘‘जयपुर के राजापार्क निवासी 62 वर्षीय एक व्यक्ति की शनिवार को सी के बिरला अस्पताल में मौत हो गई। पीडित को बुखार और सांस लेने में तकलीफ के कारण 16 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शनिवार को उसके वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। राज्य में कोरोनो वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या रविवार को 23 हो गयी।’’
जयपुर, 19 अप्रैल राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गयी है और रविवार को 127 नये मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 1478 हो गयी है।
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया,‘‘जयपुर के राजापार्क निवासी 62 वर्षीय एक व्यक्ति की शनिवार को सी के बिरला अस्पताल में मौत हो गई। पीडित को बुखार और सांस लेने में तकलीफ के कारण 16 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शनिवार को उसके वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। राज्य में कोरोनो वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या रविवार को 23 हो गयी।’’
उन्होंने बताया कि राज्य में 23 मृतकों में जयपुर में 13, जोधपुर,भीलवाडा और कोटा में 2—2, अलवर,बीकानेर एवं टोंक में 1—1 शामिल है।
उन्होंने बताया कि रविवार को कोविड-19 के 127 नये मामले सामने आये । इनमें सबसे ज्यादा जोधपुर में 48, नागौर में 27, भरतपुर में 17,जयपुर में 16, अजमेर एवं सवाईमाधोपुर में 5—5, बीकानेर,कोटा एवं झालावाड में 2—2 और जैसलमेर,झुंझुनूं और हनुमानगढ में 1—1 मामलें शामिल है। इससे अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 1478 हो गई है।
सिंह ने बताया कि इस बीच 97 वायरस संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है जबकि ईलाज से 205 ठीक हुए हैं।
राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों में से सबसे अधिक 13 मौत राजधानी जयपुर में दर्ज की गई है। वहीं जयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 535 हो गई है। जोधपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 228,भरतपुर में 102, कोटा में 99, टोंक में 95,बांसवाडा में 60 और नागौर में 58 संक्रमित मरीज पाये गये है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 60 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है।
राज्य में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)