मुंबई में कोविड-19 के 1,247 नए मामले, 92 और मरीजों की मौत

मुंबई में लॉकडाउन के 100वें दिन सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,247 नए मामले सामने आए, जिसके साथ यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 76,294 हो गई. बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के 92 और मरीजों की मौत हो जाने से इस घातक वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,461 हो गया.

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: मुंबई में लॉकडाउन के 100वें दिन सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,247 नए मामले सामने आए, जिसके साथ यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 76,294 हो गई. बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के 92 और मरीजों की मौत हो जाने से इस घातक वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,461 हो गया.

जान गंवाने वाले 92 लोगों में 21 लोगों की मौत पिछले 24 घंटों में हो गई और बाकी 71 लोगों की मौत पहले ही हो चुकी थी लेकिन उनकी गणना सोमवार को हुई.

बीएमसी ने बताया कि सोमवार को 391 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. शहर में अब तक 43,545 मरीज इस रोग से ठीक हो चुके हैं.

मुंबई में 28,288 मरीजों का इलाज चल रहा हैं, जबकि 763 नए संदिग्ध मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है.

Share Now

\