देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 1,243 नये मामले सामने आये, 1,518 ठीक हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, नौ अक्टूबर गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,243 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,49,194 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार शाम को दी ।

विभाग ने कहा कि हालांकि पिछले 24 घंटे में 1,518 मरीजों के संक्रमण से ठीक हो जाने से राज्य में ठीक होने की दर बढ़कर 86.76 प्रतिशत हो गई।

यह भी पढ़े | Congress Attacks on PM Modi: कांग्रेस का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा-भाजपा राज में देश कई संकटों से गुजर रहा है लेकिन प्रधानमंत्री खुद के प्रचार में व्यस्त हैं.

विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में अभी तक 1,29,441 मरीज ठीक हुए हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,203 है।

विभाग ने कहा कि इस अवधि के दौरान नौ और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,550 हो गई।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बावजूद छत्तीसगढ़ से अच्छी खबर, ऑफ-लाइन कक्षाओं में 35,982 केन्द्रों में 7.48 लाख से अधिक विद्यार्थियों को मिल रही शिक्षा.

विभाग ने कहा कि तीन-तीन मरीजों की मौत अहमदाबाद और सूरत जिलों में हुई जबकि एक-एक मरीज की मौत राजकोट, बनासकांठा और सुरेंद्रनगर जिले में हुई।

विज्ञप्ति के अनुसार सूरत, अहमदाबाद और राजकोट में क्रमश: 264, 180 और 132 नये मामले सामने आये। पिछले 24 घंटे में वडोदरा में 122 नये मामले, जामनगर में 95 और 39 नये मामले बनासकांठा में सामने आये।

दिन में ठीक हुए 1,518 मरीजों में से 311 मरीज अकेले सूरत में ठीक हुए जबकि 216 मरीज अहमदाबाद में ठीक हुए।

सरकार ने कहा कि अभी तक राज्य में 49.10 लाख से अधिक जांच की गई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)