आइजोल, 15 मई मिजोरम में पश्चिम बंगाल में चुनावी ड्यूटी के बाद लौटे चार पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 123 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमण के मामले 8,499 पर पहुंच गए हैं।
एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इन 123 नए मामलों में से 101 आइजोल जिले, आठ कोलासिब, छह सेरचिप, दो लुंगलेई और एक-एक मामला चम्फई तथा हनाहथियाल जिलों में सामने आए।
उन्होंने बताया कि संक्रमितों में दो स्वास्थ्य देखभाल कर्मी और एक महीने के बच्चे समेत 29 बच्चे शामिल हैं।
मिजोरम में 2,065 मरीज अब भी कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं जबकि 6,411 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
राज्य में इस महामारी से 23 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजव्मी ने बताया कि 2,32,737 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है और इनमें से 51,890 लोगों ने दोनों खुराक ले ली है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)