ENG vs IND 4th Test Day 1: भारत के चाय तक छह विकेट पर 122 रन
कप्तान विराट कोहली अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक मेजबान स्विंग और सीम आक्रमण के सामने भारत ने छह विकेट 122 रन पर गंवा दिये. कोहली 96 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए.
लंदन, दो सितंबर: कप्तान विराट कोहली अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक मेजबान स्विंग और सीम आक्रमण के सामने भारत ने छह विकेट 122 रन पर गंवा दिये. कोहली 96 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए. नवंबर 2019 में आखिरी टेस्ट शतक लगाने वाले कोहली ने कुछ अच्छे कवर ड्राइव लगाये लेकिन ओली रॉबिनसन की गेंद पर विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टॉ को आसान कैच दे बैठे. इससे पहले क्रिस वोक्स की गेंद पर जो रूट ने स्लिप में उनका कैच छोड़ा था लेकिन उसका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. अपनी पारी में आठ अच्छे चौके लगाने के बावजूद कोहली आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. स्पिनरों की मददगार पिच पर अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम से बाहर रखने के लिये आलोचना झेल रहे कोहली पर बड़ी पारी खेलने का भारी दबाव था लेकिन एक बार फिर वह तिहरे अंक तक नहीं पहुंच पाये.
दूसरे सत्र में रविंद्र जडेजा (10) और अजिंक्य रहाणे (14) भी पवेलियन लौटे. बल्लेबाजी क्रम में रहाणे से ऊपर पांचवें नंबर पर आये जडेजा को वोक्स ने रूट के हाथों लपकवाया. वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे क्रेग ओवर्टन की गेंद पर तीसरी स्लिप में मोईन अली को कैच देकर लौटे. इससे पहले वोक्स की वापसी से मजबूत हुए इंग्लैंड के तेज आक्रमण ने एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी के शीर्षक्रम की नींव हिला दी और लंच तक भारत ने तीन विकेट 54 रन पर गंवा दिये. अच्छी शुरूआत के बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (11) और केएल राहुल (17) तेज गेंदबाजों को अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं चेतेश्वर पुजारा (4) को जेम्स एंडरसन ने बेहद खूबसूरत गेंद पर पवेलियन भेजा. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने आसमान में छाये बादलों को देखते हुए टॉस जीतकर गेंदबाजी का सही फैसला लिया.
यह भी पढ़ें- ENG vs IND 4th Test Day 1: ओवल टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप हुए उपकप्तान Ajinkya Rahane, 14 रन बनाकर हुए आउट
रोहित और राहुल ने 35 मिनट की साझेदारी में 28 रन जोड़े लेकिन वोक्स ने इस साझेदारी को तोड़कर भारत को अच्छी शुरूआत से वंचित कर दिया. वोक्स ने पांच ओवर में चार रन देकर एक विकेट लिया. अतिरिक्त उछाल के साथ एक फुललैंग्थ गेंद पर रोहित ने विकेटकीपर बेयरस्टॉ को कैच थमाया. तीन चौके लगा चुके राहुल को रॉबिनसन ने शॉर्टपिच गेंद पर पवेलियन भेजा. वह 44 गेंद में 17 रन बनाकर पगबाधा आउट हुए. मैदानी अंपायर के आउट देने पर रिव्यू लिया गया लेकिन टीवी अंपायर ने उनका फैसला बरकरार रखा.
पुजारा का साथ देने कोहली क्रीज पर आये और एक चौके को छोड़कर रक्षात्मक बल्लेबाजी करते ही दिखे. पुजारा को एंडरसन ने विकेट के पीछे लपकवाया. भारत के तीन विकेट 39 रन पर गिर चुके थे. इसके बाद जडेजा क्रीज पर आये ताकि बल्लेबाजी में बायें . दायें संयोजन से गेंदबाजों पर दबाव बनाया जा सके.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)