श्रीनगर, 26 सितंबर जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,217 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही इस केंद्र शासित प्रदेश में अब तक संक्रमण के कुल 71,049 मामले सामने आ चुके हैं।
अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण 20 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,125 हो गई।
शनिवार को लगातार 24वें दिन संक्रमण के नए मामलों की संख्या 1,000 से अधिक रही।
अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में से जम्मू में 720 और कश्मीर घाटी में 497 मामले सामने आए।
यह भी पढ़े | IPL मैच पर सट्टा लगाते हुए तीन लोग हुए गिरफ्तार.
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 51,494 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 18,430 मरीज उपचाराधीन हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, मौत के 20 मामलों में से जम्मू में 12 और घाटी में आठ मरीजों की जान गई।
शफीक माधव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)