IPL मैच पर सट्टा लगाते हुए तीन लोग हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को बताया कि उसने आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियो को सेक्टर-107 की ट्युलिप सोसायटी से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही बताया है कि इन लोगों से जो सामान मिला है उसे जब्त कर लिया गया है.

इस सामान में सूटकेस, तीन मोबाइल फोन, एक नोटबुक, एक लैपटॉप और एक पेन ड्राइव मिली है. आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के ज्योति पार्क में रहने वाले कपिल, गुरुग्राम के अर्जुन नगर में रहने वाले नितिन और गुरुग्राम के राम नगर में रहने वाले अविनाश के तौर पर की गई है.

गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता सुभाष बाकेन ने कहा, "विशेष जानकारी पर पुलिस ने रेड मारी और तीनों को तब गिरफ्तार किया जब यह चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे."

यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | आईपीएल में पहला मैच खेलने को लेकर बटलर उत्साहित

उन्होंने कहा, "पुलिस ने गैम्बलिंग एक्ट के तहत बादशाहपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है. मामले में जांच जारी है."