देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 1,211 नए मामले सामने आए, 31 और मरीजों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,211 नए मामले सामने आए। यह पिछले एक महीने में एक दिन में सामने आने वाले मामलों की सबसे कम संख्या है। वहीं, पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के कारण 31 और मरीजों की मौत हो गयी।
नयी दिल्ली, 19 जुलाई दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,211 नए मामले सामने आए। यह पिछले एक महीने में एक दिन में सामने आने वाले मामलों की सबसे कम संख्या है। वहीं, पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के कारण 31 और मरीजों की मौत हो गयी।
अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
इसके पहले आठ जून को संक्रमण के शहर में 1,007 नए मामले सामने आए थे।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार,कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,628 हो गयी है और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,22,793 हो गयी है।
यह भी पढ़े | तमिलनाडु में एक सुनार ने बनाया सोने और चांदी का अनोखा मास्क, जानें कीमत.
बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल 1,03,134 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल शहर में 16,031 मरीजों का इलाज चल रहा है।
बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 5,762 आरटी-पीसीआर जांच और 14,444 रैपिड-एंटीजन जांच की गईं। अब तक कुल 8,18,989 नमूनों की जांच हो चुकी है जो कि प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 43,104 नमूनों की जांच है।
शहर में फिलहाल 8,819 संक्रमित मरीज अपने घरों में पृथक-वास में हैं।
शहर में संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर तीन प्रतिशत है, वहीं संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 83 प्रतिशत हो गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)