मुंबई: मुंबई के जेजे मार्ग (JJ Marg) थाने के छह उप-निरीक्षक समेत 12 पुलिसकर्मी सोमवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमित पाए गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि 12 में से आठ पुलिसकर्मियों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि इनके सपर्क में आए 40 लोगों को ऐहतियात के तौर पर पृथक-वास में रखा गया है.
सहायक पुलिस आयुक्त अविनाश धर्माधिकारी ने कहा, '' इन पुलिसकर्मियों में आज (चार मई) संक्रमण की पुष्टि हुई. 12 संक्रमितों में से छह उप-निरीक्षक हैं. सभी 12 पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि उनके सपंर्क में आए 40 लोगों को पृथक-वास में रखा गया है.'' यह भी पढ़ें: मुंबई में फिर लगाई गई धारा-144, बेवजह घरों से निकलने पर होगी कड़ी कार्रवाई
जेजे मार्ग पुलिस थाना सरकारी जेजे अस्पताल से सटा हुआ है. वहीं, रविवार को पायधुनी पुलिस थाने के छह पुलिसकर्मी, नागपाड़ा के तीन और माहिम पुलिस थाने के दो पुलिसकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.