असम में कोविड-19 के 12 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 222 हुई

उन्होंने ट्वीट किया कि जिन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वे सभी तेजपुर, जोरहाट और सिलचर के पृथक-वास केन्द्रों में रह रहे हैं।

जियो

गुवाहाटी, 22 मई असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आये हैं जिसके साथ ही प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 222 हो गई।

उन्होंने ट्वीट किया कि जिन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वे सभी तेजपुर, जोरहाट और सिलचर के पृथक-वास केन्द्रों में रह रहे हैं।

सरमा ने लिखा, ‘‘ तेजपुर पृथक-वास केन्द्र के छह लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वे सभी सोनीतपुर जिले के रहने वाले हैं।’’

उन्होंने कहा कि सिलचर पृथक-वास केन्द्र के दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। उनमें से एक कछार का और दूसरा हैलाकांडी जिला का निवासी है।

सरमा ने बताया कि इनके अलावा शिवसागर जिले के दो लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। वे लोग जोरहाट के पृथक-वास केन्द्र में रह रहे हैं।

सरमा ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 222 हो गई है जिनमे से 161 लोगों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से अभी तक चार लोगों की मौत हुई है जबकि 54 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों में से तीन राज्य से बाहर चले गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\