देश की खबरें | झारखंड में कोविड-19 से 12 और मरीजों की मौत, 1,222 नये मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रांची, 20 सितंबर झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 12 और मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में कुल 617 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है।

वहीं, इस अवधि में संक्रमण के 1,222 नये मामले सामने आये। इसके साथ झारखंड में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 69,860 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Farm Bills Row: कृषि बिल को लेकर बोले राहुल गांधी- जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे खून के आंसू रुलाता है.

स्वास्थ्य विभाग की रविवार दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस से संक्रमित 12 लोगों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 617 तक पहुंच गयी है।

इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,222 नये मामले बत 24 घंटे में दर्ज किये गये हैं, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,9860 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Maharashtra Police Recruitment 2020: महाराष्ट्र पुलिस में 12,500 पुलिसकर्मियों की जल्द होगी भर्ती, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा फोर्स की बढ़ेगी ताकत.

राज्य के कुल 69,860 संक्रमितों में से 55,709 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 13,534 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान झारखंड में कुल 36,384 नमूनों की जांच की गई।

विभाग के मुताबिक रविवार को पूर्वी सिंहभूम में 179 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये जबकि राजधानी रांची में 284 नये मामले सामने आए।

इसके अलावा राज्य में कोविड-19 से जिन 12 लोगों की मौत हुई है, उनमें चार पूर्वी सिंहभूम जिले के हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)