रांची, 25 अगस्त झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण
से 12 और मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 347 तक पहुंच गयी है जबकि मंगलवार को संक्रमण के 1056 नये मामले
यह भी पढ़े | Pulwama Terror Attack: एनआईए के आरोपपत्र में जैश प्रमुख मसूद अजहर और उसके भाई अब्दुल रऊफ आरोपी.
सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32174 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की आज देर रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में 12 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 347 तक पहुंच गयी है।
इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के पिछले चैबीस घंटों में 1056 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 32174 हो गयी है।
राज्य के 32174 संक्रमितों में से 21750 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 10077 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)