Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 119 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 119 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,165 हो गई.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

ईटानगर, 10 मई : अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में कोविड-19 के 119 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,165 हो गई. राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जाम्पा (Dr. Lobsang Jampa) ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आने के बाद मृतक संख्या 60 ही बनी हुई है. उन्होंने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 68 नए मामले सामने आए. इसके बाद चांगलांग में 13, लोअर दिबांग वैली तथा पापुमपरे में आठ-आठ और तवांग में सात नए मामले सामने आए. वहीं, लोहित में पांच, नामसाई तथा लोअर सुबनसिरि में तीन-तीन, अंजॉ में दो और वेस्ट कामेंग तथा दिबांग वैली में एक-एक नया मामला सामने आया.

डॉ. जाम्पा ने बताया कि नए मामलों में से 99 मामले ‘रैपिड एंटीजन’ जांच, 19 आरटी-पीसीआर और एक ‘ट्रूनैट’ जांच में सामने आया. नए मामलों में से 40 लोगों के अलावा किसी में वायरस का कोई लक्षण नहीं था. उन्होंने बताया कि रविवार को कम से कम 188 लोग ठीक भी हुए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 18,172 हो गई. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 90.12 प्रतिशत है. वहीं, जबकि जांच में संक्रमित पाए जाने की दर 5.3 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें : UttarPradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के एक वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया

डॉ. जाम्पा ने बताया कि राज्य में कुल 1,933 लोगों का अभी कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. अरुणाचल प्रदेश में अभी तक कुल 4,82,862 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अभी तक राज्य में 2,87,071 लोगों को कोविड-रोधी टीके लगाए गए हैं.

Share Now

\