शिमला, सात अप्रैल हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 108 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से एक की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में साप्ताहिक संक्रमण दर 6.6 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,933 है।
अधिकारियों ने बताया कि मंडी जिले में शुक्रवार को वायरस से 19 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,198 हो गई।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में हर दिन लगभग 5,000 नमूनों की जांच की जा रही है, जबकि अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने की दर 0.9 है।
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने शुक्रवार को केंद्र के साथ एक डिजिटल समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि राज्य सरकार नियमित रूप से स्थिति की निगरानी कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)