देश की खबरें | केरल में कोरोना वायरस के 108 नए मामले सामने आये, आंकड़ा 1,807 पहुंचा
जियो

तिरुवनंतपुरम, छह जून केरल में शनिवार को कोरोना वायरस के 108 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 1,807 पहुंच गया। इसके अलावा एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या 15 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य में फिलहाल 1,029 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 762 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

यह भी पढ़े | DPS Denies Selling Face Mask to Students: डीपीएस अपने स्कूली छात्रों को 400 रुपए में बेच रहा है फेक मास्क? जानें इस वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे की सच्चाई.

उन्होंने कहा कि आज जांच में जिन 50 लोगों के नमूनों में संक्रमण नहीं मिला उनसें से 30 राज्य के सबसे बुरी तरह प्रभावित पलक्कड जिले से हैं।

हाल ही में मुंबई से लौटकर आने के बाद संक्रमित पाए गए संतोष ट्रॉफी के लिये खेल चुके पूर्व फुटबालर ई हमसकोया(61) की आज मौत हो गई। उनके परिवार को पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं और उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: J&K के सरकारी कर्मचारियों को अब ‘Mera Vatan app’पर मिलेगी- सैलरी, भत्ता और प्रमोशन की पूरी जानकारी.

विज्ञप्ति में कहा गया कि नए मामलों में से 64 विदेश से लौटे हैं जबकि 34 अन्य राज्यों से केरल आए हैं।

कोल्लम में 19 नए मामले, त्रिशूर में 16, मलप्पुरम और कन्नूर में 12-12, पलक्कड में 11, कासरगोड में 10, पठनमथिट्टा में नौ, अलप्पुझा और कोझिकोड में चार-चार मामले सामने आए हैं। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम, इडुक्की और एर्नाकुलम में तीन-तीन तथा कोट्टायम में दो लोग संक्रमित मिले हैं।

राज्य में संक्रमण के 10 नए हॉटस्पॉट मिलने के बाद इनकी संख्या 138 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)