नयी दिल्ली, 26 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1,075 नये मामले सामने आये, जिससे महानगर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.30 लाख से अधिक हो गये, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 3,827 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बीमारी से 21 लोगों की मौत हुई है।
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,827 हो गई है और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,30,606 हो गई है।
दिल्ली में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 87.95 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जबकि संक्रमण की पुष्टि की दर शनिवार के 5.56 प्रतिशत से बढ़कर 6.13 प्रतिशत हो गई।
बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में, 1,807 मरीज या तो ठीक हुए हैं, या उन्हें छुट्टी दे दी गई या वे शहर से बाहर चले गए।
गत 11 से 19 जुलाई तक लगातार 1,000 से 2,000 के बीच नए मामले सामने आ रहे थे। गत 19 जुलाई को 1,211 मामले सामने आए थे।
गत 20 जुलाई को नए मामलों की संख्या घटकर 954 रह गई लेकिन अगले ही दिन यह बढ़कर 1,349 हो गयी।
मंगलवार से, फिर से 1,000 से अधिक नए मामले सामने आने लगे। हालांकि, शनिवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,904 रही, जो उसके पिछले दिन 12,657 थी।
अब तक, लगभग 1,14,875 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं, पलायन कर चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को अब तक के सर्वाधिक 3,947 नए मामले सामने आए थे।
बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अब तक कुल 9,46,777 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिसका मतलब है प्रति दस लाख आबादी में 49,830 जांच हुई हैं।
इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 17,533 नमूनों की जांच की गई हैं, जिनमें 12,501 रैपिड एंटीजन जांच और 5032 आरटी-पीसीआर जांच शामिल हैं।
बुलेटिन में कहा गया कि निजी और सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध 15,475 बिस्तरों में से केवल 2,856 पर मरीज भर्ती हैं, जबकि 6,976 मरीज घर पर ही रहकर इलाज करा रहे हैं।
बुलेटिन में यह भी कहा कि विभिन्न कोविड देखभाल केंद्रों में कुल 9,444 बिस्तरों में से 3,202 पर ही लोग हैं, जहां वे पृथक-वास में रह रहे हें, जिनमें वंदे भारत मिशन के तहत और अन्य उड़ानों से लौटे लोग भी शामिल हैं।
इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या 714 हो गई है।
कृष्ण
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY