देश की खबरें | तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,066 नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1066 नए मामले सामने आए और 12 मरीजों की मौत हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, 23 दिसंबर तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1066 नए मामले सामने आए और 12 मरीजों की मौत हो गई।

इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 8,10,080 हो गए और मृतकों की संख्या 12,024 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि नए मामलों में से आधे से कुछ अधिक मामले (553) उत्तरी जिलों से सामने आए और चेन्नई में 302 मामले पता चले।

विभाग की ओर से कहा गया कि कोविड-19 के 1,131 और मरीज ठीक हो गए जिसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 9,314 रह गई है।

अब तक राज्य में कोविड-19 के कुल 7,88,742 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बुलेटिन में कहा गया कि 70,911 और नमूनों की जांच की गई।

राज्य की 235 कोविड-19 प्रयोगशालाओं में अब तक कुल 1,36,59,300 नमूनों की जांच हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\