देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 10,621 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा चार लाख के करीब पहुंचा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अमरावती, 27 अगस्त आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 10,621 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 3.93 लाख से अधिक हो गयी ।

राज्य में 94,209 मरीजों का उपचार चल रहा है तथा 2.95 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं । संक्रमण से 3,633 मरीजों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | India-China LAC Row: विदेश मंत्रालय ने कहा, वास्तविक नियंत्रण रेखा से सेना के हटने से बात बनेगी.

बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक के आंकड़ों के साथ सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 92 और मरीजों की मौत हो गयी। विभिन्न अस्पतालों से 8,528 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी।

राज्य में अब तक 34.79 लाख जांच हो चुकी है । राज्य में संक्रमण दर 11.19 प्रतिशत है ।

यह भी पढ़े | Monsoon Session: मानसून सत्र को लेकर बैठक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दिए खास निर्देश.

पूर्वी गोदावरी जिले और प्रकाशम जिले में संक्रमण के 1000 से अधिक मामले सामने आए। वहीं पिछले 24 घंटों में कूरनूल में 13, एसपीएस नेल्लोर में 11, पूर्वी गोदावरी में 10 और चित्तूर में नौ और मरीजों की मौत हो गई।

बुलेटिन के मुताबिक कडपा और पश्चिमी गोदावरी जिले में सात-सात, अनंतपुरामु, प्रकाशम और विशाखापत्तनम में छह-छह, गुंटूर में पांच, श्रीकाकुलम और विजयनगरम में चार-चार मरीजों की मौत हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)