देश की खबरें | पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 105 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 31 अक्टूबर पुडुचेरी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 105 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 35,013 हो गए।

संघ शासित प्रदेश में कोविड-19 से अब तक 592 मरीजों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | US Visa: अमेरिका ने ये नए नियम किये जारी, कंपनियों के लिए H-1B गैर-प्रवासी वीजा पर लोगों को नौकरी देना हुआ कठिन.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पुडुचेरी क्षेत्र में संक्रमण के 70 नए मामले सामने आए।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कराईकल में दो, यनम में नौ और माहे में 24 नए मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: पति 3 साल से जेल में था बंद, पत्नी और जेठ का बन गया संबंध, बेल पर छुटते ही भाई उतारा मौत के घाट.

निदेशक ने कहा कि महामारी से होने वाली मौत की दर 1.69 प्रतिशत और ठीक होने की दर 87.75 प्रतिशत है।

कुमार ने कहा कि संघ शासित प्रदेश में अभी कोविड-19 के 3,697 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 30,724 मरीज ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)