पुडुचेरी, 31 अक्टूबर पुडुचेरी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 105 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 35,013 हो गए।
संघ शासित प्रदेश में कोविड-19 से अब तक 592 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पुडुचेरी क्षेत्र में संक्रमण के 70 नए मामले सामने आए।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कराईकल में दो, यनम में नौ और माहे में 24 नए मामले सामने आए।
निदेशक ने कहा कि महामारी से होने वाली मौत की दर 1.69 प्रतिशत और ठीक होने की दर 87.75 प्रतिशत है।
कुमार ने कहा कि संघ शासित प्रदेश में अभी कोविड-19 के 3,697 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 30,724 मरीज ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY