देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 1,020 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 51,485 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 22 जुलाई गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 1,020 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,485 हो गी। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

विभाग ने कहा कि गुजरात में 28 और मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,229 हो गई। सूरत में 19 मरीजों की मौत हुई।

यह भी पढ़े | कोरोना के महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड 10576 नए केस आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख 37,000 पार: 22 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग ने कहा कि दिन में 837 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 37,240 हो गई। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,016 है।

विभाग ने कहा कि तीन मरीजों की मौत अहमदाबाद में, दो मरीजों की मौत जूनागढ़ में हुई। वहीं एक-एक मरीज की मौत बोटाद, दाहोद, मेहसाणा और वडोदरा में हुई।

यह भी पढ़े | एयर इंडिया ने 40% तक की कर्मचारियों की सैलरी में की कटौती, पायलट्स बोले 85 फीसदी हुई अंतिम कटौती.

विभाग ने कहा कि सूरत में 256 नये मामले सामने आये। सूरत में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,128 हो गई है। वहीं, सूरत में मृतक संख्या बढ़कर 503 हो गई।

विभाग ने बताया कि अहमदाबाद जिले में 196 नये मामले सामने आये। इससे जिले में इसके कुल मामले बढ़कर 24,963 हो गए। विभाग ने कहा कि अहमदाबाद में तीन और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे जिले में मृतक संख्या बढ़कर 1,560 हो गई।

विभाग ने कहा कि वडोदरा में 70 नये मामले और राजकोट में 55 नये मामले सामने आये।

विभाग ने कहा कि अहमदाबाद में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 19,625 जबकि सूरत में बढ़कर 7,136 हो गई।

गुजरात में अभी तक 5,76,706 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)