गया/कटिहार(बिहार), नौ जनवरी बिहार के गया और कटिहार जिले में सोमवार को अलग-अलग सडक हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक गया जिला के चंदौती थाना क्षेत्र में गया-टिकारी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में टिकारी थाना अंतर्गत विशुनगंज गांव निवासी मोहम्मद तंजीर (22), मोहम्मद मिस्बाह (20) और मोहम्मद सादिक अंसारी (67) शामिल हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि मिस्बाह व तंजीर सगे भाई थे। भारती ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब मिस्बाह अपने भाई तंजीर व अपने गांव के मोहम्मद सादिक को गया स्टेशन पहुंचाने जा रहा था।
कटिहार जिले में सोमवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक के तिपहिया वाहन को टक्कर मारने से सात लोगों की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के मुताबिक हादसा जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 81 पर रात करीब 8.30 बजे हुआ। हादसे में चालक समेत ऑटोरिक्शा में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तिपहिया वाहन खेरिया पंचायत के एक गांव के एक परिवार ने किराए पर लिया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आगे निकलने के प्रयास में एक ट्रक ने तिपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।
दुर्घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय निवासी वहां एकत्र हो गए और यातायात को अवरूद्ध कर दिया। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आक्रोशित प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)