देश की खबरें | तेलंगाना में कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत, 2,009 नए मामले, अरुणाचल में 224 मामले सामने आए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना में कोविड-19 के 2,009 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.95 लाख हो गए। वहीं, 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,145 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद/ईटानगर, दो अक्टूबर तेलंगाना में कोविड-19 के 2,009 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.95 लाख हो गए। वहीं, 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,145 हो गई।

उधर, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 224 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 10 हजार से अधिक हो गई।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म पर भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर आजाद ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- 5 बजे आ रहा हूं इंडिया गेट.

तेलंगाना सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए एक अक्टूबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में 293 , मेडचल मल्काजगिरी में 173, रंगारेड्डी में 171, करीमनगर में 114, नलगोंडा में 109 और खम्मम में 104 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य बुलेटन के अनुसार एक अक्टूबर को राज्य में 54,098 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई। अभी तक यहां कुल 31.04 लाख नमूनों की जांच की गई है।

यह भी पढ़े | MP By Poll Election 2020: मध्य प्रदेश में ग्वालियर-चंबल के उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर.

उसके अनुसार राज्य में अभी 28,620 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 1.65 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

वहीं, अरुणाचल प्रदेश में छह सुरक्षाकर्मियों समेत कोरोना वायरस के 224 नए मरीज सामने आए हैं।

अरुणाचल प्रदेश के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जम्पा ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के 224 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या यहां 10 हजार के पार चली गई।

उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 के कुल 10,020 मामले सामने आ चुके है। इनमें से 2,995 मरीजों का इलाज जारी है और 7,049 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राज्य में अभी तक 16 लोगों की संक्रमित होने के बाद मौत हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\