रांची, 18 अगस्त झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से
मृतकों की कुल संख्या 265 तक पहुंच गयी है।
यह भी पढ़े | Vande Bharat Mission: कोरोना महामारी के चलते हांगकांग में एयर इंडिया के विमान पर लगा बैन.
वहीं, मंगलवार को अभियान के तहत रिकॉर्ड 27,260 नमूनों की जांच करने पर संक्रमण के 1266 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,333 हो गयी।
इनमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता तथा
आज्सू प्रमुख सुदेश महतो भी शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार देर रात्रि जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
राज्य के 25,333 संक्रमितों में से 15,974 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
इसके अलावा, 9359 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 265 अन्य की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)