नागपुर, 5 नवंबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर में दिवाली के अवसर पर आग लगने की कम से कम 10 घटनाएं सामने आईं और उनमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं मिली है. नगर निकाय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
नागपुर महानगर पालिका के अनुसार, जरीपटका इलाके के बरखोली में स्थित तीन मंजिला इमारत में बृहस्पतिवार की रात को आग लग गई. अधिकारी ने कहा कि इमारत के भूतल पर स्थित पटाखे की एक दुकान में रात 11 बजकर करीब 20 मिनट पर आग लगी. उन्होंने कहा कि घटना के समय पटाखे की दुकान बंद थी. इमारत में एक और दुकान है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या की
अधिकारी ने कहा कि दमकल की कम से कम सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. शहर के विभिन्न इलाकों से आग लगने की नौ अन्य छोटी-मोटी घटनाएं सामने आई.