देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश के चंबा में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, चार घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बृहस्पतिवार शाम को एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से कम से कम पांच लोगों की जान चली गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये।

शिमला, 16 जुलाई हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बृहस्पतिवार शाम को एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से कम से कम पांच लोगों की जान चली गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि नौ लोग इस कार से यात्रा कर रहे थे जिनमें ड्राइवर समेत पांच की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये।

यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय.

उन्होंने बताया कि यह वाहन खरमुख-भारमौर मार्ग पर सुंकु टापरी के समीप 200 फुट गहरी खाई में जा गिरा। जिन व्यक्तियों की मौत हो गयी उनकी पहचान कार के चालक लव कुमार (22), ज्योति प्रकाश (18), अमित कुमार (22), अनिल कुमार (22) और राहुल (22) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि घायलों की जिला अस्पताल में ले जाय गया, उनकी पहचान करण शर्मा (20), अंकुश (19), सुनील कुमार (18) और अमन (15) के रूप में हुई।

यह भी पढ़े | हिमाचल प्रदेश: कोरोना से मुक्ति और विश्व शांति के लिए सीएम जयराम सिंह ठाकुर ने मंत्र जाप और हवन किया : 16 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

चंबा की पुलिस अधीक्षक मोनिका भुटुंगुरू और अन्य पुलिसकर्मी घायलों को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया लापरवाही से वाहन चलाना इस घटना की वजह जान पड़ती है। भारमौर थाने में भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\