जरुरी जानकारी | वैश्विक संकेतों के चलते सोना 723 रुपये चढ़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमत में उछाल और रुपये में गिरावट के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना भाव बुधवार को 723 रुपये की बढ़त के साथ बंद हुआ। सोना 49,898 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।

नयी दिल्ली, आठ जुलाई वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमत में उछाल और रुपये में गिरावट के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना भाव बुधवार को 723 रुपये की बढ़त के साथ बंद हुआ। सोना 49,898 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।

मंगलवार को सोना भाव 49,175 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था।

यह भी पढ़े | Sarkari Naukri: महाराष्ट्र पुलिस में निकलेगी बंपर भर्ती, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने किया ऐलान.

हालांकि चांदी भाव 104 रुपये टूटकर 50,416 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मंगलवार को चांदी 50,520 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘ दिल्ली में 24 कैरेट के सोने का भाव 723 रुपये बढ़ गया। इसकी प्रमुख वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना भाव बढ़ना और रुपये का कमजोर रहना रही।’’

यह भी पढ़े | जानिए क्या है IPPB मोबाइल बैंकिंग ऐप और कैसे कर सकते हैं प्रयोग?.

बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया (आरंभिक आंकड़ों के हिसाब से) नौ पैसे टूटकर 75.02 रुपये पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना भाव 1,800 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.36 डॉलर प्रति औंस पर रही।

पटेल ने कहा कि कोविड-19 संकट के बाद से लोग सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेश कर रहे हैं। इससे सोने का भाव लगातार बढ़ रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\