देश की खबरें | विधायकों को प्रलोभन के मुद्दे पर बयानबाजी जारी, सरकार ने एक और शिकायत दर्ज कराई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में विधायकों को प्रलोभन दिए जाने को लेकर बयानबाजी का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जहां भाजपा पर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने के प्रयास के अपने आरोपों को दोहराया हुए वहीं भाजपा ने सारे घटनाक्रम को गहलोत का ही 'राजीतिक ड्रामा' करार दिया।

जियो

जयपुर,12 जून राजस्थान में विधायकों को प्रलोभन दिए जाने को लेकर बयानबाजी का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जहां भाजपा पर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने के प्रयास के अपने आरोपों को दोहराया हुए वहीं भाजपा ने सारे घटनाक्रम को गहलोत का ही 'राजीतिक ड्रामा' करार दिया।

इस बीच, कांग्रेस की ओर से विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर पैसा राजस्थान भेजे जाने की शिकायत अब राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) को की गयी है।

यह भी पढ़े | कोरोना महामारी के मुंबई में 1372 मरीज पाए गए, 90 की मौत: 12 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्यसभा चुनाव से पहले निर्दलीय और अन्य विधायकों को कथित तौर पर प्रलोभन दिए जाने के आरोपों व अटकलों के बीच कांग्रेस व उसके समर्थक विधायक शुक्रवार को भी जयपुर के बाहर एक निजी रिजोर्ट में रुके रहे। इनमें से कुछ को नजदीकी होटल में भी स्थानांतरित किया गया है। कांग्रेस नेताओं के अनुसार राज्यसभा चुनाव होने तक ये विधायक इन्हीं जगहों पर रहेंगे हालांकि इसे विधायकों की इच्छा बताया गया है।

राज्य में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान 19 जून को होना है।

यह भी पढ़े | कोरोना महामारी: एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया और आईसीएमआर प्रमुख रणदीप गुलेरिया बताएंगे दिल्ली में कोरीव-19 के रोकथाम के उपाय.

विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा,‘'विधायक एकजुट हैं और दोनों जगहों पर रुक रहे हैं। वे चुनाव तक यहीं रुकना चाहेंगे।' उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के बारे में विधायकों की एक अनौपचारिक बैठक शुक्रवार को होटल में होगी।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि किसी विधायक पर कोई दबाव नहीं है लेकिन वे एक साथ रुकना चाहते हैं।

इससे पहले दिन में सुरजेवाला, मुख्यमंत्री गहलोत व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इसमें गहलोत ने एसओजी में शिकायत करने की जानकारी दी।

उन्होंने कहा,‘‘राजस्थान के भाजपा के नेता जब हमारे कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को फोन करेंगे तो हम इसे क्या कहेंगे? मुख्य सचेतक महेश जोशी ने जो रिपोर्ट दर्ज करवाई है इसीलिये करवाई कि इसकी जांच हो सके।'’

गहलोत ने कहा,‘‘इसके अलावा एसओजी में भी रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है जिससे की संगठित अपराध करने वाले जो लोग हैं... पैसा ट्रांसफर कहां से करते है कैसे करते है, उसकी जानकारी मिलने की संभावना बढ जायेगी। एसओजी में भी शिकायत दर्ज करवा दी गई है।'

हालांकि किन विधायकों के पास फोन आया, कितने पैसा का प्रलोभन दिया जैसे सवालों का जवाब देने से गहलोत ने इनकार करते हुए कहा कि अभी जांच चल रही है।

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बुधवार को कहा कि राज्य में विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है और करोड़ों रुपये की नकदी जयपुर स्थानांतरित हो रही है। हालांकि उन्होंने इसमें किसी पार्टी या पदाधिकारी का नाम नहीं लिया। विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में बिना किसी का नाम लिए शिकायत दर्ज कराई थी कि राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए कांग्रेस व उसके समर्थक निर्दलीय विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है।

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि भाजपा नेतृत्व भाजपा खरीद फरोख्त की राजनीति की तथा राज्य में चौथा उम्मीदवार खड़ा करने का षडयंत्र क्यों कर रही है।

राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिये चुनाव हो रहा है। कांग्रेस ने के सी वेणुगोपाल ओर नीरज डांगी को प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा है वहीं भाजपा ने शुरूआत में राजेन्द्र गहलोत को अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन पार्टी ने नामांकन के अंतिम दिन ओंकार सिंह लखावत को दूसरे प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतार कर सबको आश्यर्चचकित कर दिया।

इसकी ओर इशारा करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि अगर उनकी (भाजपा) गड़बड़ करने की कोई मंशा नहीं है तो भाजपा नेतृत्व चौथा उम्मीदवार खड़ा कर क्यों षडयंत्र कर रहा है।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘भाजपा भ्रष्टाचार की राजनीति की पथप्रदर्शक बनकर क्यों खड़ी है, इसका जवाब जेपी नड्डा और अमित शाह को देना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता और राज्य के विधायक भाजपा के षडयंत्र का निर्णायक जवाब देगें।

वहीं , पायलट ने कांग्रेस में अंतर्कलह के भाजपा के आरोपों पर कहा, ‘‘जब से भाजपा राजस्थान विधानसभा चुनाव हारी है तब से यह बातें मैं सुन रहा हूं। डेढ साल में जो उपचुनाव हुए वो हम लोगों ने जीते.... राज्यसभा के चुनाव होंगे वो हम जीतेंगे।'

इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर ‘राजनीतिक ड्रामा’ कर रहे है और वे ही इसके मुख्य सूत्रधार है।

उन्होंने कहा कि गहलोत के पास विधायकों की खरीद फरोख्त के प्रयास का कोई सबूत है तो साबित करें, नहीं तो प्रदेश की जनता और विधायकों से माफी मांगे।

जबकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कांग्रेस के आरोपों को भाजपा को बदनाम करने की सोची समझी साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में है तो वह इसकी जांच करवाकर दोषी को सजा दे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\