देश की खबरें | मुंबई में कोविड-19 के 1498 नए मामले, 56 मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 1498 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 97,751 हो गयी ।

मुंबई, 16 जुलाई मुंबई में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 1498 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 97,751 हो गयी ।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि 56 और मरीजों की मौत होने से महानगर में मृतकों की संख्या 5520 हो गयी है ।

यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय.

बीएमसी के मुताबिक दिन में अस्पतालों से 707 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ शहर में 68,537 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं ।

बीएमसी ने बताया कि शहर में वर्तमान में 23,694 मरीज हैं जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 800 नए संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया ।

यह भी पढ़े | हिमाचल प्रदेश: कोरोना से मुक्ति और विश्व शांति के लिए सीएम जयराम सिंह ठाकुर ने मंत्र जाप और हवन किया : 16 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

दो जुलाई को शहर में एक दिन में सबसे ज्यादा 1554 मामले सामने आए थे ।

बीएमसी के मुताबिक 56 मौतों में 39 मरीज पहले से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे । शहर में ठीक होने की दर 70 प्रतिशत है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\