देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 474 की मौत, संक्रमितों की संख्या 90553 हुयी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान नौ और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 474 पहुंच गयी । इसके साथ ही 3741 नये मामले सामने आने के साथ ही इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 90553 हो गयी है ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, 12 अगस्त बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान नौ और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 474 पहुंच गयी । इसके साथ ही 3741 नये मामले सामने आने के साथ ही इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 90553 हो गयी है ।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी जिससे इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 474 हो गयी है ।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: चित्रकूट में भारी बारिश के बाद मं​दाकिनी नदी का बढ़ा जलस्तर, पानी भरनें के बाद अलर्ट जारी: 13 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इसमें कहा गया है कि बिहार में कोरोना संक्रमित जिन 474 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 91, भागलपुर में 40, गया में 29, रोहतास में 24, मुंगेर में 23, नालंदा में 22, भोजपुर एवं मुजफ्फरपुर में 18—18, वैशाली में 17, पूर्वी चंपारण में 16, समस्तीपुर में 15, सारण में 13, बेगूसराय में 12, नवादा एवं पश्चिम चंपारण में 11—11, दरभंगा एवं सिवान में 10—10, अररिया में नौ, कैमूर में आठ, जहानाबाद में सात, औरंगाबाद, खगडिया एवं सुपौल में छह—छह, जमुई, किशनगंज एवं सीतामढी में पांच—पांच, अरवल, बांका, बक्सर, लखीसराय, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी एवं पूर्णिया में चार—चार, शेखपुरा में दो तथा गोपालगंज, सहरसा एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज की मौत हुई है।

जानकारी में कहा गया है कि प्रदेश में मंगलवार अपराहन 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 3741 नए मामले प्रकाश में आने के साथ ही प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित मामलों की संख्या बढकर 90553 हो गयी है ।

यह भी पढ़े | Independence Day 2020: ओडिशा सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर कुछ घंटों के लिए लॉकडाउन में ढील देने की घोषणा की.

इसमें कहा गया है कि इन 3741 नए मामलों में झारखंड के बोकारो एवं धनबाद निवासी, पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी, उत्तरप्रदेश के लखनउ निवासी तथा चंडीगढ के रहने वाले एक—एक व्यक्ति का पटना में संकलित नमूना भी शामिल हैं ।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक जो 90553 मामले प्रकाश में आए उनमें पटना जिला के 14980, भागलपुर के 3789, मुजफ्फरपुर के 3760, बेगूसराय के 3473, नालंदा के 3385, रोहतास के 3335, गया के 3244, कटिहार के 2912, सारण के 2868, पूर्वी चंपारण के 2843, वैशाली के 2748, भोजपुर के 2559, समस्तीपुर के 2452, पश्चिम चंपारण के 2355, सिवान के 2290, मधुबनी के 2242, पूर्णिया के 2240, बक्सर के 2127, मुंगेर के 1766, नवादा के 1748, गोपालगंज के 1732, सहरसा के 1712, खगड़िया के 1711, सुपौल के 1649, औरंगाबाद के 1589, जहानाबाद के 1485, दरभंगा के 1411, अररिया के 1386, सीतामढ़ी के 1370, किशनगंज के 1222, मधेपुरा के 1214, जमुई एवं शेखपुरा के 1213—1213, बांका के 1200, लखीसराय के 1150, अरवल के 882, कैमूर के 813 एवं शिवहर जिले के 485 मामले शामिल हैं ।

इसमें कहा गया है कि बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 92414 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 3029 मरीज ठीक हुए ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\