देश की खबरें | कर्नाटक में कोरोना वायरस के 271 नए मामले, 464 मरीज स्वस्थ हुए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक में शुक्रवार को अब तक एक ही दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 464 मरीज स्वस्थ हुए जबकि संक्रमण के 271 नए मामले सामने आए। अब तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 6,516 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 79 तक पहुंच चुका है।
बेंगलुरु, 12 जून कर्नाटक में शुक्रवार को अब तक एक ही दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 464 मरीज स्वस्थ हुए जबकि संक्रमण के 271 नए मामले सामने आए। अब तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 6,516 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 79 तक पहुंच चुका है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, एक महत्वपूर्ण बदलाव के तहत शुक्रवार को राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या उपचाराधीन मरीजों की संख्या को पार कर गई।
यह भी पढ़े | कोरोना महामारी के मुंबई में 1372 मरीज पाए गए, 90 की मौत: 12 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
इसके मुताबिक, 12 जून की शाम तक कोविड-19 के कुल 6,516 मरीज थे, जिनमें से 79 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,440 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 2,995 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जिनमें से 2,976 की हाल स्थिर है और 19 आईसीयू में हैं।
वहीं, राज्य में सामने आए सात मरीज की मौत के मामलों में से चार मौत बेंगलुरु में, दो कलबुर्गी में और एक हासन में हुई।
इसके मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के 271 नए मामलों में से 92 लोग अन्य राज्यों से वापस आए हैं, जिनमें से अधिकतर महाराष्ट्र से लौटे हैं। इसी तरह, 14 अन्य मामले विदेश लौटे लोगों से संबंधित हैं।
राज्य में अब तक कुल 4,26,341 नमूनों की जांच गई, जिनमें से 9,835 परीक्षण शुक्रवार को ही किए गए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)