देश की खबरें | अब जांच क्षमता बढ़ाते हुये प्रतिदिन 20,000 करने का लक्ष्य प्राप्त करें: नीतीश कुमार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर बृहस्पतिवार को निर्देश दिया कि प्रतिदिन 10,000 जांच क्षमता का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है और अब जांच की क्षमता बढ़ाते हुये प्रतिदिन 20,000 करने का लक्ष्य प्राप्त करें।
पटना, 16 जुलाई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर बृहस्पतिवार को निर्देश दिया कि प्रतिदिन 10,000 जांच क्षमता का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है और अब जांच की क्षमता बढ़ाते हुये प्रतिदिन 20,000 करने का लक्ष्य प्राप्त करें।
नीतीश ने कोविड-19 से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि प्रतिदिन 10,000 जांच क्षमता का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है और अब जांच की क्षमता बढ़ाते हुये प्रतिदिन 20,000 करने का लक्ष्य प्राप्त करें।
यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय.
उन्होंने कहा कि सपर्पित कोविड-19 अस्पताल, कोविड-19 हेल्थ सेंटर एवं कोविड केयर सेंटर्स में पृथक बिस्तरों की संख्या अविलंब बढ़ायी जाय ताकि कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को किसी तरह की कठिनाई न हो।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कुछ अन्य अस्पतालों को चिन्हित करके नई सुविधाएं भी सृजित की जाएं। साथ ही उपलब्ध सुविधाओं में अतिरिक्त क्षमता सृजित करने की भी कार्रवाई की जाय।
उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य आधारभूत ढांचा बढाने एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए समुचित कार्रवाई की जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन बेड की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित की जाय और अभी मरीजों को प्रोटोकाल के अनुरूप जो सुविधायें दी जा रही हैं, उसे पूर्ण रूप से सुनिश्चित करते हुये वहां साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था रखी जाय।
उन्होंने निर्देश दिया कि घर पर पृथकवास में रहने वाले लोगों को निबंधन के समय पैम्फलेट के रूप में एक एडवाइजरी भी दी जाय ताकि वे जान सकें कि उन्हें किस प्रकार से घर पर पृथकवास में रहना है। साथ ही इसका लगातार अनुश्रवण भी किया जाय।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि वैसे मरीज जिनमें कोरोना वायरस संक्रमण के स्पष्ट लक्षण हैं या जो हाई रिस्क कॉन्टैक्ट वाले हैं, वे किसी भी चिन्हित जगह पर जाकर अपनी जांच करा सकें, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। साथ ही चिन्हित जगहों पर एंटीजन टेस्ट की भी व्यवस्था हो।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, वे घबरायें नहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित लगातार स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं। आज भी 568 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। लोग धैर्य रखें, सचेत रहें एवं एकदूसर से दूरी बनाये रखने के नियम के पालन के साथ ही मास्क का प्रयोग जरूर करें।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)