Zoom Termination Shocker Viral Video: Better.com के सैकड़ों कर्मचारियों को तब बहुत बड़ा झटका लगा, जब कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विशाल गर्ग (Vishal Garg) ने जूम (Zoom) कॉल पर उन्हें नौकरी से निकाले जाने की जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूम टर्मिनेशन कॉल (Zoom Termination Call) 900 से ज्यादा कर्मचारियों को किया गया था. Zoom App के इस्तेमाल को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कहा- ये सुरक्षित नहीं
सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, मॉर्गेज लेंडर (Mortgage Lender) बेटर डॉट कॉम के सीईओ विशाल गर्ग ने हाल ही में जूम कॉल पर 900 से अधिक कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की. जूम पर वेबिनार बुधवार को हुआ जहां उन्होंने बताया कि कंपनी के पंद्रह प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है.
यूएस-आधारित कंपनी के सीईओ विशाल गर्ग ने कहा कि यदि आप इस कॉल का हिस्सा हैं, तो आप उस अशुभ समूह का भी हिस्सा हैं, जिन्हें नौकरी से तत्काल निकाला जा रहा है. इस जूम कॉल का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग कंपनी के संस्थापक-सीईओ की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि गर्ग ने इस तरह से दूसरी बार कंपनी में छंटनी की है. उन्होंने कहा कि यह कदम कंपनी की लागत में कटौती के लिए किया जा रहा है. नौकरी खोने वाले लोगों में भारतीय भी शामिल है. बेटर डॉट कॉम का मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है.
2016 में बेटर डॉट कॉम की स्थापना करने वाले गर्ग ने कहा कि अमेरिका में नौकरी से निकाले गए सभी कर्मचारियों को एक महीने का पूरा लाभ और दो महीने का कवर-अप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्हें एचआर से इन लाभों का डिटेल्स एक ई-मेल से मिलेगा.












QuickLY