Worldwide Coronavirus Figure: दुनियाभर में कोविड-19 के मामले हुए 1.14 करोड़

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.14 करोड़ से अधिक हो गई है, वही इससे होने वाली मौतों की संख्या 533,000 से अधिक हो गई है.

कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय (Johns Hopkins University) के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 (Covid -19) मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.14 करोड़ से अधिक हो गई है, वही इससे होने वाली मौतों की संख्या 533,000 से अधिक हो गई है. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि सोमवार की सुबह, कुल मामलों की संख्या 11,409,805 थी, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 533,684 हो गई है.

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 2,880,130 मामलों और कोरोनावायरस से हुई 129,906 मौतों के साथ दुनिया सबसे अधिक प्रभावित देश है. वहीं 1,603,055 संक्रमण और 64,867 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है. यह भी पढ़े: दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर, कोविड-19 के मामले 94 लाख के पार

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, भारत (697,887) तीसरे स्थान पर है, और इसके बाद रूस (680,283), पेरू (302,718), चिली (295,532), ब्रिटेन (286,931), मेक्सिको (256,848), स्पेन (250,545), इटली (241,611), ईरान (240,438), पाकिस्तान (228,474), सऊदी अरब (209,509), तुर्की (205,758), फ्रांस (204,222), जर्मनी (197,523), दक्षिण अफ्रीका (196,750), बांग्लादेश (162,417), कोलंबिया (113,685) और कनाडा (107,394) है

Share Now

\