World Naked Bike Ride 2021: पूरे कपड़े उतारकर रैली निकाल रहे हैं लोग, जानें वर्ल्ड नेकेड बाइक राइड का उद्देश्य

केप टाउन (Cape Town) में आज वर्ल्ड नेकेड बाइक राइड जोरों शोरों से शुरू है. वर्ल्ड नेकेड बाइक राइड अर्ध वार्षिक होती है. यह एक अंतरराष्ट्रीय ऑप्शनल क्लोथिंग बाइक राइड है. जिसमें प्रतिभागी एक साथ मिलकर नेकेड बाइक राइड की प्लानिंग करते हैं और भाग लेते हैं.

वर्ल्‍ड नेकेड बाइक राइड 2021, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर )

केप टाउन (Cape Town) में आज वर्ल्ड नेकेड बाइक राइड (World Naked Bike Ride) जोरों शोरों से शुरू है. वर्ल्ड नेकेड बाइक राइड अर्ध वार्षिक होती है. यह एक अंतरराष्ट्रीय ऑप्शनल क्लोथिंग बाइक राइड है. जिसमें प्रतिभागी एक साथ मिलकर नेकेड बाइक राइड की प्लानिंग करते हैं और भाग लेते हैं. इस नेकेड बाइक राइड का उद्देश्य "एक स्वच्छ, सुरक्षित शरीर के बारे में दुनिया में सकारात्मक दृष्टि प्रदान करना है. वर्ल्ड नेकेड बाइक राइड (WNBR) एक अंतरराष्ट्रीय रैली है, जो समर में ऑप्सनल कपड़ों के साथ आमतौर पर 20 देशों के 80 शहरों में आयोजित होती है.

इस वर्ल्‍ड नेकेड बाइक राइड का आयोजन जीवाश्‍म ईंधन के खिलाफ और सुरक्षित तरीके से साइकल चलाने के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए किया गया है. बता दें कि वर्ल्ड बाइक राइड का यह 18वां साल है. हजारों की तादाद में पुरुषों और महिलाओं ने नेकेड होकर साइकल चलाया और जागरुकता का संदेश दिया. पूरे कपड़े उतारने के बाद भी लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहने रखा था.

देखें ट्वीट:

वर्ल्ड नेकेड बाइक राइड की शुरुआत साल 2004 में हुई. इस रैली के आयोजन के पीछे बहुत सारे कारण हैं, जैसे की बाइक सेफ्टी, बॉडी पॉजिटिविटी और एनवायरनमेंट, जीवाश्म ईंधन पर अपनी निर्भरता कम करने की वकालत के लिए नेकेड बाइक राइड का आयोजन किया जाता है.

Share Now

संबंधित खबरें

\