धमकी मिलने के बाद रोकी गई पाकिस्तान की पहली महिला साइकिल रैली

शनिवार को यहां प्रस्तावित पाकिस्तान की पहली महिला साइकिल रैली धार्मिक संगठनों की धमकियों के बाद स्थगित करनी पड़ी. संगठनों का कहना है कि यह रैली अश्लीलता फैलाएगी.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Twitter)

पेशावर: शनिवार को यहां प्रस्तावित पाकिस्तान (Pakistan) की पहली महिला साइकिल रैली (Bicycle Rally) धार्मिक संगठनों की धमकियों के बाद स्थगित करनी पड़ी. संगठनों का कहना है कि यह रैली अश्लीलता फैलाएगी.

‘डॉन’ ने खबर दी कि महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन ‘जमा जवानदून’ ने शांति रैली का आयोजन किया था जो पेशावर के हयाताबाद से शुरू होनी थी.

कार्यक्रम की मुख्य आयोजक वफा वजीर ने कहा कि इस रैली में कम से कम 35 महिलाओं को भाग लेना था और ट्रांसजेंडर समुदाय से भी लोगों को आमंत्रित किया गया था.

जमियत उलेमा ए इस्लाम फजल (जेयूआई-एफ), जमात ए इस्लामी तथा अन्य धार्मिक संगठनों ने शुक्रवार को घोषणा की कि वे हयाताबाद में रैली के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

Share Now

\