Nuclear Attack: परमाणु हमला करेंगे पुतिन? अमेरिका ने मंगाई आयोडीन की गोलियां, रेडिएशन से बचाती है ये दवा

11 अक्टूबर: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) की 'धमकी' ने एक बार फिर दुनिया को डरा दिया है. हाल में पुतिन ने कहा था कि वो रूस की रक्षा के लिए परमाणु हथियारों (Nuclear Weapon) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. उन्होंने पश्चिमी देशों को धमकाते हुए कहा था कि वो इस बात को लेकर झांसे में रहें, ये कोई गीदड़ भभकी नहीं है. VIDEO: रूस ने किया अब तक का सबसे भीषण हमला, कीव में मिसाइलों की बारिश, क्रीमिया का बदला लिया

अमेरिका समेत पश्चिमी देश पुतिन की इस धमकी (Putin's Nuclear Threat) को गंभीरता से ले रहे हैं. जानकारों का मानना है कि रूस अपने हिस्सों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. पुतिन की धमकी को गंभारता से लेते हुए अमेरिका और यूरोप ने आयोडिन की दवाएं मंगानी शुरू कर दीं हैं. इस दवा का इस्तेमाल परमाणु हमले की स्थिति में रेडिएशन लीक होने पर किया जाता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सरकार ने हाल ही में 290 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2,400 करोड़ रुपये की एंटी-रेडिएशन दवा खरीदने का ऐलान किया है. ये फैसला पुतिन की धमकी के बाद लिया गया है. ये दवा लोगों को रेडिएशन से बचा सकती है. डिपार्टमेंट का कहना है कि ये दवा एक्यूट रेडिएशन सिंड्रोम (ARS) का इलाज करने में सक्षम है.

यूरोपियन यूनियन ने बताया था कि परमाणु हमले (Nuclear attack) की आशंका को देखते हुए यूक्रेन को पोटेशियम आयोडाइड की 55 लाख दवा भेजी जा रहीं हैं. वहीं, रूस और यूक्रेन से सटे पोलैंड में भी इस दवा की मांग बढ़ गई है. पोलैंड में इस दवा को बांटने के लिए सेंटर बनाए गए हैं.  मालोपोल्स्का की 34 लाख आबादी के लिए 55 लाख गोलियां और पोमेरानिया की 23 लाख आबादी के लिए 40 लाख से ज्यादा गोलियां रखीं गईं हैं.

पोटेशियम आयोडाइड (Potassium Iodide) या आयोडीन की दवा, हमारे शरीर में रेडियोएक्टिव आयोडीन जाने से रोकती है. ये दवा लेते ही थायराइड ग्रंथि (Thyroid Gland) ब्लॉक हो जाती है, जिससे रेडियोएक्टिव आयोडीन अंदर नहीं जा पाता. थायराइड ग्रंथि बहुत सेंसेटिव होती है.