अमेरिका: सेकंड वर्ल्ड वॉर के समय का युद्धक विमान बी-17 हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत, कई लोग हुए घायल

अमेरिका के कनेक्टिकट राज्य में ब्रैडली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय द्वितीय विश्व युद्ध के जमाने का युद्धक विमान बी-17 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना स्थानीय समय के अनुसार बुधवार सुबह 9.54 बजे घटी, जब विमान में कुछ खामी नजर आने के बाद उसे वापस उतारने की कोशिश की जा रही थी. घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करती हुई पुलिस (Photo Credits)

वाशिंगटन:  अमेरिका (America) के कनेक्टिकट राज्य में ब्रैडली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Bradley International Airport) पर उतरते समय द्वितीय विश्व युद्ध के जमाने का युद्धक विमान बी-17 (War plane B-17) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दुर्घटना स्थानीय समय के अनुसार बुधवार सुबह 9.54 बजे घटी, जब विमान में कुछ खामी नजर आने के बाद उसे वापस उतारने की कोशिश की जा रही थी.

कनेक्टिकट राज्य के पुलिस आयुक्त जेम्स रोवेला ने राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (National Transportation Safety Board) के अधिकारियों के साथ शाम को संयुक्त समाचार सम्मेलन में मृतकों का हालिया आंकड़ा जारी किया.

यह भी पढ़ें : भारतीय सेना ने बर्फ के नीचे से खोज निकाला द्वितीय विश्व युद्ध का मलबा, कई ऐतिहासिक रहस्यों से उठ सकता है पर्दा

दुर्घटना में घायल हुए छह अन्य लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान जमीन पर भी एक व्यक्ति घायल हो गया. दुर्घटना के समय विमान में 10 यात्री तथा तीन क्रू सदस्य थे.

Share Now

संबंधित खबरें

'Jeeja Saali' Suicide in Hardoi: हरदोई में 'जीजा-साली' ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, प्रेम संबंधों का था मामला, लखनऊ-दिल्ली रेल मार्ग पर हुई घटना

इंसानियत शर्मसार! बिहार के सीतामढ़ी में सड़क हादसे में छात्र की मौत, सड़क पर पड़ा रहा शव और मछली लूटने में मशगूल रही भीड़ (Watch Video)

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\