Bangladesh Protests: बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के बीच बंगबंधु संग्रहालय आग के हवाले, संसद भवन में भी उग्र भीड़ ने की तोड़फोड़- VIDEO
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को पूर्व पीएम शेख हसीना को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन देखा गया. आरक्षण मामले में विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर भागने के बाद और ही उग्र हो गए
Bangladesh Protests: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को पूर्व पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन देखा गया. आरक्षण मामले में विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर भागने के बाद और ही उग्र हो गए. प्रदर्शनकारी बांग्लादेश में तो विरोध कर ही रहे थे. लेकिन आरक्षण के विरोध में जगह-जगह आग जनी करते करते ढाका आ पहुंचे. जहां उग्र भीड़ ने बंगबंधु संग्रहालय को आग के हवाले कर दिया. इसके साथ ही भीड़ का एक हिस्सा संसद भवन में घुस आया. जहां पर जमकर तोड़फोड़ की.
उपद्रवी भीड़ बंगबंधु संग्रहालय और संसद भवन में घुसकर हंगामा करने के साथ ही तोड़फोड़ कर रही है. वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा और सूना जा सकता है कि उपद्रवी भीड़ शेख हसीना के विरोध में नारेबाजी करने के साथ ही तोड़फोड़ कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Bangladesh Crisis: बांग्लादेश से भागने से पहले प्रधानमंत्री के रूप में अपने अंतिम क्षणों में शेख हसीना ने क्या किया?
देखें वीडियो:
पीएम आवास में भी की तोड़फोड़:
आरक्षण के विरोध में गुस्साएं प्रदर्शनकारी शेख हसीना के देश छोड़ते ही ढाका में उनके सरकारी आवास में भी जा घुसे. जहां पर लोगों ने जमकर लूटपाट की. प्रदर्शनकारियों में जिसे जो पसंद आया. पीएम आवास से लूटकर लेकर गए. प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास से पैसे और हीरे जवाहरात लूटने के साथ कपड़े समेत अन्य चीजें ल लूटकर लेकर गए..
भीड़ भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में भी की तोड़फोड़:
सोमवार को विरोध प्रदर्शन के बीच उपद्रवी भीड़ ने एक भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में तोड़फोड़ की और देशभर में चार हिंदू मंदिरों को “मामूली” क्षति पहुंचाई. हिंदू-बौद्ध-ईसाई एकता परिषद की नेता काजोल देबनाथ ने कहा कि उन्हें खबर मिली है कि देशभर में कम से कम चार हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया. वहीं बांग्लादेश की राजधानी के धानमंडी इलाके में स्थित इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र (आईजीसीसी) और बंगबंधु स्मारक संग्रहालय को एक उपद्रवी भीड़ ने सोमवार को क्षतिग्रस्त कर दिया.
लंदन जाने तक शेख हसीना भारत में रहेंगी:
फिलहाल बांग्लादेश में अभी भी तनाव बढे हुए हैं. हालांकि प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन के बीच शेख हसीना देश छोड़कर भारत आ गई है. फिलहाल लंदन जाने तक वह भारत में ही रहेंगी