चीन से अलग होने पर अमेरिका खुद उठाएगा नुकसान: चीनी विदेश मंत्रालय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चीन से अलग होने की बात पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ ली चेन ने 24 अगस्त को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि अलग होने से अपने सवाल का समाधान मछलियां पकड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ने जैसा है और अंत में अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारेंगे.
बीजिंग, 26 अगस्त: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की चीन से अलग होने की बात पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ ली चेन ने 24 अगस्त को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि अलग होने से अपने सवाल का समाधान मछलियां पकड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ने जैसा है और अंत में अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारेंगे. चीनी प्रवक्ता चाओ ली चेन ने कहा कि चीन अमेरिका सहयोग पारस्परिक लाभ वाला है, न कि एकतरफा वाला है.
उन्होंने बल दिया कि चीन और अमेरिका के विकास को एक दूसरे से बहिष्कार करने की जरूरत नहीं है, बल्कि वे एक दूसरे का लाभ उठाकर अपना लक्ष्य पूरा कर सकते हैं. चीन और अमेरिका को अलग होने के बजाये सहयोग करना और इस विश्व के लिए अपनी जिम्मेदारी उठानी चाहिए.
यह भी पढ़ें: चीन के खतरे से निपटने के लिए भारत, जापान और दक्षिण कोरिया के साथ काम करेगा अमेरिका: सांसद मार्क वार्नर
उन्होंने कुछ अमेरिकी राजनीतिज्ञों से चीन पर हमला बंद कर द्विपक्षीय संबंधों को यथाशीघ्र ही सही पटरी पर लौटने के लिए बढ़ाने का अनुरोध किया.