अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो यूरोपीय देशों का करेंगे दौरा, वरिष्ठ अधिकारियों से करेंगे मुलाकात
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो आगामी सप्ताह में इटली, मोंटेनेग्रो, नॉर्थ मेसेडोनिया और ग्रीस का दौरा करेंगे. विदेश विभाग ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विदेश विभाग ने शुक्रवार को बताया कि एक अक्टूबर से शुरू हो रहे छह दिवसीय दौरे पर पोम्पियो चारों देशों के नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) आगामी सप्ताह में इटली, मोंटेनेग्रो, नॉर्थ मेसेडोनिया और ग्रीस का दौरा करेंगे. विदेश विभाग ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विदेश विभाग ने शुक्रवार को बताया कि एक अक्टूबर से शुरू हो रहे छह दिवसीय दौरे पर पोम्पियो चारों देशों के नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
बयान के अनुसार, इस दौरान वे पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात करेंगे. पोम्पियो का नॉर्थ मेसेडोनिया (North Macedonia) का दौरा उस समय हो रहा है जब पूर्व यूगोस्लाविक गणराज्य नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (नाटो) का सदस्य बनने की प्रक्रिया में है.
कुल 29 देशों के संगठन नाटो के स्थाई प्रतिनिधियों ने ब्रसेल्स स्थित संगठन के मुख्यालय में फरवरी में एक बैठक में नॉर्थ मेसेडोनिया के परिग्रहण पर एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किया था. सदस्य देशों द्वारा किसी देश के परिग्रहण की पुष्टि करते ही वह देश नाटो का पूर्णकालिक सदस्य बन जाएगा.