अमेरिका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलाबामा आपदा दौरे के दौरान बाइबिल पर किए हस्ताक्षर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अलबामा राज्य में आए घातक तूफानों से प्रभावित लोगों के लिए बाइबिल (Bible) पर हस्ताक्षर किए.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Photo Credit- Getty)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अलबामा राज्य में आए घातक तूफानों से प्रभावित लोगों के लिए बाइबिल (Bible) पर हस्ताक्षर किए. द हिल पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने शुक्रवार को अलाबामा के ओपेलिका में एक बैपटिस्ट चर्च (Baptists Church) के दौरे के दौरान ऐसा किया जो आपदा राहत केंद्र के रूप में काम कर रहा है.

स्वयंसेवक एडा इंग्राम ने मीडिया को बताया कि ट्रंप ने एक नीलामी के लिए कई हैट और बाइबिल पर हस्ताक्षर किए, जिसमें एक 12 वर्षीय लड़के के लिए भी हस्ताक्षरित बाइबल भी शामिल है. राष्ट्रपति से मिलने आए लोगों ने इसकी काफी सराहना की.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में कैमरामैन पर हुआ हमला, बीबीसी ने व्हाइट हाउस से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की

इंग्राम ने कहा, "मुझे उनका आना बहुत अच्छा लगा." इंग्राम ने बताया कि उन्होंने ट्रंप को वोट दिया था और 2020 में फिर से ऐसा करेंगी. राष्ट्रपति और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने दिन का ज्यादातर ली काउंटी के इलाकों में बिताया जो बवंडर से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसमें कई बच्चों सहित 23 लोग मारे गए थे. दोनों ने पीड़ितों से मुलाकात की.

Share Now

\