Israel-Hamas War: राष्ट्रपति बाइडेन का बड़ा बयान, वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ इजरायली हिंसा बंद होनी चाहिए
अमेरका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल और हमास के बीच गाजा में संघर्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है. बाइडेन का कहना है कि वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ इजरायली निवासियों की हिंसा 'अब बंद होनी चाहिए'.
Israel-Hamas War: इजराइल के खिलाफ 7 अक्टूबर को हमास के अप्रत्याशित हमले के बाद दोनों पक्षों में नए सिरे से संघर्ष छिड़ गया है. इस जंग में अब तक 6000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. अमेरका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल और हमास के बीच गाजा में संघर्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है. बाइडेन का कहना है कि वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ इजरायली निवासियों की हिंसा 'अब बंद होनी चाहिए'.
राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि गाजा पर इजराइल जमीनी हमले करता है तो इसका निर्णय इजराइल लेने में सक्षम है. वे अपने फैसले खुद ले सकते हैं. बाइडेन ने सीजफायर पर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहले हमास सभी बंधकों को रिहा करे, उसके बाद ही सीजफायर पर बात की जाएगी. Iran On Israel Hamas War: ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनी का आरोप, अमेरिका के चलते गाजा पर बमबारी कर रहा इजरायल
व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका यह सुनिश्चित करना जारी रखेगा कि इजराइल के पास अपनी रक्षा के लिए आवश्यक उपकरण और क्षमताएं उपलब्ध हों. उन्होंने कहा, "हम गाजा में मानवीय सहायता की आपूर्ति बनाए रखने का प्रयास जारी रखेंगे. हम बंधकों और अन्य लोगों को गाजा से उचित तरीके से बाहर निकालने की कोशिशें भी बरकरार रखेंगे."
इजरायल ने पहली बार भारत से खुलकर मदद मांगी है. भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने बुधवार को कहा कि भारत के लिए समय आ गया है कि वह अन्य कई देशों की तरह हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करे. हमास द्वारा इजरायल पर आतंकी हमले के बाद भारत दुनिया का पहला ऐसा देश था, जिसने इजरायल पर इस अटैक की निंदा की थी. इसके बाद अमेरिका, फ्रांस, यूके समेत कई देशों ने हमले को कायराना बताया था.
इजराइली राजदूत ने हमास के खिलाफ आतकंवाद-रोधी अभियानों में इजराइल का “100 प्रतिशत” समर्थन करने के लिए भारत के प्रति आभार भी प्रकट किया. गिलोन ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन शुरुआती वैश्विक नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने आतंकवादी हमले की निंदा की.