Firing In Washington: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में फायरिंग, 1 शख्स की मौत, 9 घायल
मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के प्रमुख के अनुसार महिला पुलिस ऑफिसर फायरिंग में गंभीर रूप से जख्मी हुई है. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. लेकिन उसकी हालत नाजुक हैं. महिला एक साल पहले ही पुलिस विभाग ज्वॉइन किया था. वहीं अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
वॉशिंगटन: अमेरिका (America) की राजधानी वॉशिंगटन (Washington) में रविवार को दोपहर के समय फायरिंग है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं 9 लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों लोगों में में एक ऑफ-ड्यूटी डीसी महिला पुलिस ऑफिसर भी बताई जा रही है. जिस ऑफिसर की हालत गंभीर बताई जा रही है. खबरों की माने जिस स्थान पर फायरिंग हुई. वहां पर फायरिंग के कुछ समय बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे, ताकि उनकी जान बच सके.
मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग (Metropolitan Police Department) के प्रमुख के अनुसार महिला पुलिस ऑफिसर फायरिंग में गंभीर रूप से जख्मी हुई है. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. लेकिन उसकी हालत नाजुक हैं. महिला के नौकरी ज्वाइन करने के बारे में बताया गया कि वह एक साल पहले ही पुलिस विभाग ज्वॉइन की थी. वहीं अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह भी पढ़े: अमेरिका: कैलिफोर्निया में एक सिरफिरे ने की बस में अंधाधुंध फायरिंग, 1 की मौत और 5 जख्मी- आरोपी पकड़ा गया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार को घटनास्थल पर सैकड़ों लोग जमा थे. ये लोग एक सोशल गैदरिगं में शामिल हुए थे. लोगों के बीच खाना परोसा जा रहा था. और बगल में म्यूजिक प्ले हो रही थी. इसी बीच वहां पर कुछ लोग आए अचानक से फायरिंग करके वहां से भाग गए. जिसके बाद घटना स्थल पर भगदड़ मच गई.
खबरों के अनुसार गोलीबारी की यह घटना वाशिगटन डी सी के कोलंबिया हाइट्स में 14 स्ट्रीट और स्प्रिंग रोड क्षेत्र में घटित हुई है. घटनास्थल पर रविवार की दोपहर सैकड़ों लोग जमा थे. ये लोग एक सोशल गैदरिगं में शामिल हुए थे. लोगों के बीच खाना परोसा जा रहा था. और बगल में म्यूजिक प्ले हो रही थी. इसी बीच वहां पर कुछ लोग आए अचानक से फायरिंग करके वहां से भाग गए.