मोस्को: रूस (Russia) में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया है. दरअसल गुरुवार को यूराल एयरलाइंस (Ural Airlines) का एक यात्री विमान पक्षियों के झुंड से टकरा जाने के बाद तकनीकी समस्या का शिकार हो गया. जिसके फ़ौरन बाद विमान की राजधानी मास्को (Moscow) के पास एक मक्के के खेत में आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई. इस दौरान कम से कम 23 लोगों के घायल होने की खबर है.
मिली जानकारी के मुताबिक यूराल एयरलाइंस एयरबस 321 क्रीमिया के सिम्फ़रोपोल जा रहा था. इस बीच टेक-ऑफ के कुछ ही समय बाद पक्षियों से टकराने से इसके इंजन में कुछ खराबी आ गई. मौके पर सभी आपात सेवाएं मौजूद है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में 23 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है.
एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा कि इस घटना से विमान काफी क्षतिग्रस्त हो गया है और वह फिर से उड़ान भरने लायक नहीं रह गया है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त विमान में 233 यात्री और चालक दल सवार थे. विमान के लैंड होते ही सभी को विमान से तुरंत उतार लिया गया.
Russian officials say a passenger plane made an emergency landing in a field after hitting a flock of birds; at least 23 injured: The Associated Press (AP)
— ANI (@ANI) August 15, 2019
रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "पायलटों और चालक दल के प्रोफेशनलिज्म के लिए धन्यवाद, यात्रियों को कोई गंभीर चोट और क्षति नहीं हुई."
घटनास्थल का वीडियो-
उधर, यूराल एयरलाइंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी थी कि U6178 फ्लाइट के इंजनों में पक्षियों के फंसने से हादसा हुआ है. कुछ यात्रियों ने पक्षियों के टकराने के बाद विमान के इंजन से धुआं निकलते हुए भी देखा. फिलहाल मामलें की आधिकारिक जांच चल रही है.