Turkey-Syria Earthquake Update: तुर्की-सीरिया में भीषण भूकंप से अब तक 2,500 से अधिक लोगों की मौत, चारों तरफ लाशों का लगा ढेर
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की और सीरिया में भूकंपों के कारण अब तक 2,500 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है। तुर्की में आज 7.8, 7.6 और 6.0 की तीव्रता के लगातार 3 भूकंप दर्ज़ किए गए
Turkey-Syria Earthquake Update: तुर्की-सीरिया में सोमवार को आए भीषण भूकंप के बाद युद्ध स्तर पर रेस्क्यू औपरेशन जारी है. ताकि मलबे में दबे जो लोग जिंदा है. उनकी जान बचाई जा सके. क्योंकि अभी भी बडी संख्या में लोग मलबे के अंदर दबे हुए हैं. वहीं तुर्की सीरिया में आए भूकंप के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ते ही जा रही है. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की और सीरिया में भूकंपों के कारण अब तक 2,500 से अधिक लोगों की मौत हुई हैं. बात दें कि तुर्की में सोमवार 7.8, 7.6 और 6.0 की तीव्रता(रेक्टर स्केल के अनुसार) के लगातार 3 भूकंप दर्ज़ किए गए.
वहीं सोमवार देर रात बीबीसी ने बताया कि देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, तुर्की और सीरया में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 के पार पहुंच गई है. जिसमें तुर्की में 1,498 और सीरिया के 810 लोग शामिल हैं. यह भी पढ़े: Turkey-Syria Earthquake Update: तुर्की-सीरिया में भीषण भूकंप के बाद मरने वालों की संख्या 2,300 के पार पहुंची, लाशों का लगा ढेर
Tweet:
तुर्की-सीरिया में आए इस विनाशकारी मुसीबत में हर देश मदद के लिए आगे आ रहा हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप में लोगों की मौत पर सोमवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि भारत इस त्रासदी से निपटने में मदद के लिए हरसंभव सहायता देने को तैयार है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक यह निर्णय लिया गया कि राहत सामग्री के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और चिकित्सा दलों को तुर्किये गणराज्य की सरकार के समन्वय से तुरंत तुर्किये भेजा जाएगा.
वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्की और सीरियाई समकक्ष रेसेप तैयप एर्दोगन और बशर अल असद को शोक संदेश भेजा और कहा कि उनकी सरकार मदद के लिए तैयार है. तुर्की-सीरिया के इस मुसीबत की घड़ी में अजरबैजान, जर्मनी, ग्रीस, भारत, इजराइल, सर्बिया, स्पेन, यूके और यूएस जैसे अन्य देशों ने भी मदद की पेशकश की है.