कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को झकझोर के रख दिया है. कोरोना वायरस लगातार इंसानी जिंदगियों को निगलने का काम कर रही है. दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका (United States of America) भी इस वायरस के आगे बेबस और लाचार नजर आ रहा है. COVID-19 के तांडव से अमेरिका में मौत का सिलसिला बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. अकेले मात्र अमेरिका में कोरोना वायरस ( Coronavirus)के कारण एक लाख लोगों की मौत हो चुकी है. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ( Johns Hopkins University) की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में वायरस के कारण 100,000 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बड़ी संख्या में लोग अब भी अस्पतालों के भीतर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं.
कोरोना वायरस के कारण अब तक दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 56 लाख को पार कर गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 350,876 हो गई है. अमेरिका के बाद कोरोना वायरस का सबसे अधिक प्रभाव ब्राजील में देखा जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 391,222 के करीब है. अमेरिका के बाद कोरोना वायरस से मरने वालों में ब्रिटेन 37,130 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है. कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ो ने लोगों के मन में भय भर दिया है.
ANI का ट्वीट:-
United States of America has now recorded more than 1 lakh #coronavirus-related deaths, the highest in the world as per Johns Hopkins University: AFP news agency
— ANI (@ANI) May 28, 2020
रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में कोरोना और भी विकराल रूप दिखा सकता है. कोरोना वायरस का अब तक किसी देश के पास तोड़ नहीं है. हर देश के रिसर्च सेंटर दिन-रात इस जुगत में लगे हैं कि जल्दी से कोई इसके वैक्सीन का निर्माण कर लिया जाए. वहीं कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका और चीन के बीच कड़वाहट लगातार बढ़ता जा रहा है. अमेरिका लगातार कोरोना वायरस के लिए चीन को दोषी ठहरा रहा है.