संयुक्त राष्ट्र : एंटोनियो गुटेरेस ने की ओमान खाड़ी में तेल के टैंकरों पर हुए हमलों की निंदा

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (António Guterres) ने ओमान की खाड़ी में तेल के दो टैंकरों पर हुए हमलों की निंदा करते हुए वस्तुस्थिति कायम रखने का आवाह्न किया है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Photo Credit- IANS)

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (António Guterres) ने ओमान की खाड़ी में तेल के दो टैंकरों पर हुए हमलों की निंदा करते हुए वस्तुस्थिति कायम रखने का आवाह्न किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुटेरस के हवाले से कहा, "मैं नागरिक जहाजों पर किसी भी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. वस्तुस्थिति कायम रहनी चाहिए और जिम्मेदारियां स्पष्ट होनी चाहिए."

वे गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र और क्षेत्रीय तथा उप-क्षेत्रीय संगठनों के बीच सहयोग पर सुरक्षा परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, "अगर कुछ ऐसा है जो दुनिया बर्दाश्त नहीं कर सकती तो यह खाड़ी क्षेत्र में बड़ा टकराव है." इससे पहले गुरुवार को ओमान के सागर में तेल के दो टैंकरों पर हमला हुआ था. उनमें से कम से कम एक जहाज जापानी कंपनी द्वारा संचालित था.

यह भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस एक बार फिर पीएम मोदी के साथ कार्य करने को उत्सुक

ये हमले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की ईरान यात्रा के बीच हुए हैं. ईरान अमेरिका से जारी अपने तनाव को कम करने के लिए मदद मांग रहा है. ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने जापान के टैंकरों पर हमलों को 'संदिग्ध' बताते हुए कहा है कि ये उस समय हुए जब आबे ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से व्यापक और मैत्रीपूर्ण वार्ता के लिए बैठक कर रहे थे. इससे पहले मई में, संयुक्त अरब अमीरात के तट पर भी चार व्यापारिक जहाजों में तोड़फोड़ की गई थी.

Share Now

\