
संयुक्त राष्ट्र, 21 दिसंबर : संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 75 वें सत्र के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर (Volkan Bojkir) ने रविवार को अपील की कि कोविड-19 (COVID-19) टीके सभी लोगों के लिए सुलभ हों. अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस के मौके पर अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, "अब हमें पहले से ज्यादा एक साथ काम करना चाहिए क्योंकि हम सबकी आशाएं कोविड-19 वैक्सीन के लिए है. हमें केवल लाभ के आधार पर या राष्ट्र को लेकर संकीर्ण चिंताओं के आधार पर फैसले नहीं करने चाहिए बल्कि हमें करुणा और सहयोग की भावना का विस्तार करना चाहिए. वैक्सीन सभी देशों में उचित और समान रूप से�ो वायरल, पीएम, सीएम और डीएम से पूछे सवाल