व्हाट्सऐप पर इडियट कहना पड़ा भारी, भरने पड़े चार लाख रुपये और जाना पड़ा जेल, जानें पूरी कहानी
मजाक- मजाक में लोग अपने दोस्तों और गर्लफ्रेंड को काफी कुछ कह देते हैं, लेकिन जब सामने वाला उस मजाक को लेकर कुछ ज्यादा ही सीरियस हो जाए तो दिक्कत बढ़ सकती है. और अगर ये मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच जाए तो लेने के देने पड़ जाते हैं...
मजाक- मजाक में लोग अपने दोस्तों और गर्लफ्रेंड को काफी कुछ कह देते हैं, लेकिन जब सामने वाला उस मजाक को लेकर कुछ ज्यादा ही सीरियस हो जाए तो दिक्कत बढ़ सकती है. और अगर ये मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच जाए तो लेने के देने पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का है. अरब में एक शख्स को व्हाट्सऐप पर अपनी मंगेतर को मजाक में इडियट कहना महंगा पड़ गया. ये बात शख्स की मंगेतर को अच्छी नहीं लगी जिसके बाद उसने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर दिया.
यह भी पढ़ें : Facebook के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप- खाली कराई गई बिल्डिंग
अदालत ने इस मामले में युवक को 60 दिन जेल और चार लाख रुपये का जुर्माना की सजा सुनाई है. संयुक्त अरब अमीरात के कानून के मुताबिक़, सोशल मीडिया पर किसी को आपत्तिजनक मैसेज, तस्वीर, ऑडियो भेजना साइबर क्राइम माना जाता है. जिसके लिए यूएई के कानून में कड़ी सजा का प्रावधान है. आपको बता दें यह पहला मामला नहीं है जब किसी व्यक्ति को अपमानजनक मैसेज करने पर सजा सुनाई गई हो इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले एक ब्रिटिश नागरिक को गिरफ्तार किया गया था जिसने अपने कार डीलर को अपमानजनक संदेश भेजा था.